दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति एवं राज्यपाल करेंगी

Update: 2024-09-03 13:27 GMT

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय का 29 वां दीक्षांत समारोह 20 सितम्बर को प्रातः 11 बजे स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में आयोजित होगा। इस समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति एवं राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल करेंगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूनेस्को एमजीआईईपी, महात्मा गांधी शांति एवं सतत् विकास शिक्षा संस्थान, नई दिल्ली के चैयरमैन प्रो0 भगवती प्रकाश शर्मा होंगे।

इस समारोह के विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय व राज्यमंत्री उच्च शिक्षा श्रीमती रजनी तिवारी रहेगी। कार्यक्रम का स्वागत कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल द्वारा किया जायेगा। इस दीक्षांत समारोह में राज्यपाल द्वारा कुल 114 स्वर्णपदक सर्वोत्तम अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रदान किए जायेंगे। जिसमें विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों की दो लाख 218 उपाधियां डिजिलाकर में अपलोड होगी। वहीं दीक्षांत समारोह में 170 पीएचडी उपाधि प्रदान की जायेगी। मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि कुलपति के निर्देश पर दीक्षांत समितियां कार्यों को अंतिम रूप दे रही है।

Similar News