अवध विवि के विभिन्न विभागों में शिक्षक दिवस धूम-धाम से मना

Update: 2024-09-05 12:30 GMT



अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में डाॅ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जंयती पर शिक्षक दिवस धूम-धाम के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल को पुष्पगुच्छ भेटकर शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। दूसरी ओर जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षक दिवस मनाया गया। समन्वयक डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने कहा कि डाॅ0 कृष्णन ने एक आदर्श शैक्षिक वातावरण का निर्माण किया। उनके अतुलनीय योगदान को भुलाया नही जा सकता। कार्यक्रम को डाॅ0 आरएन पाण्डेय, डाॅ0 अनिल कुमार विश्वा ने भी संबोधित किया। इस कार्यक्रम का संचालन आशु शुक्ला व गीताजंलि मिश्रा द्वारा किया गया।

वही गणित एवं सांख्यिकी विभाग में विभागाध्यक्ष प्रो0 एसके रायजादा की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस मनाया गया। विभागीय शिक्षकों प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो0 चयन कुमार, मिश्र, डाॅ0 पीके द्विवेदी, डाॅ0 अभिषेक कुमार सिंह सहित छात्र-छात्राओं ने राधा कृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। दूसरी तरफ व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में विभागाध्यक्ष प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह की अगुवाई में शिक्षक दिवस मनाया गया। वहीं भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग में प्रो0 गंगाराम मिश्र की मौजूदगी में छात्र-छात्राओं ने शिक्षक दिवस मनाया। बायोकमेस्ट्री एवं बायोटेक्नोलाॅजी, माइक्रोबायोलाॅजी, आईईटी, फार्मेंसी, प्रौढ़ शिक्षा, अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग सहित अन्य विभागों में प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 फर्रूख जमाल, प्रो0 अनूप कुमार, प्रो0 तुहिना वर्मा, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र सहित शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया।

Similar News