अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में गुरूवार को अपराह्न कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल की अध्यक्षता में विद्या परिषद की बैठक सम्पन्न हुई। इसमें वैल्यू एडेड कोर्स व सर्टिफिकेट कोर्स को विश्वविद्यालय परिनियमावली में सम्मिलित किए जाने तथा कुलाधिपति को संसूचित किए जाने का अनुमोदन किया गया। इसके अलावा 20 सितम्बर को विश्वविद्यालय के 29 वें दीक्षांत समारोह में सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्र-छात्राओं को दिए जाने वाले 115 स्वर्ण पदक पर विद्या परिषद की मुहर लगी। वहीं 170 पीएचडी के शोधार्थियों को उपाधि प्रदान किए जाने अनुमोदन किया गया।
बैठक में कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र ने विद्या परिषद के कार्यवृत्त बिन्दुवार पटल पर रखे। इसके पश्चात सदस्यों ने कार्यवृत्त पर चर्चा की। बैठक में 02 जुलाई को सम्पन्न हुई विद्यापरिषद की बैठक का अनुमोदन किया गया। इसके उपरांत दीक्षांत समारोह में सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्र-छात्राओं को दिए जाने वाले 115 स्वर्ण पदक व 170 पीएचडी उपाधि पर मुहर लगाई गई। इस बैठक में परिसर में 07 वैल्यू एडेड कोर्स की परिनियमावली से कुलाधिपति को संसूचित किए जाने का अनुमोदन किया गया। इसके अलावा बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 से आच्छादित स्नातक व परास्नातक आवासीय और महाविद्यालयीय परीक्षा वर्ष 2024 की उपाधि के प्रारूप पर मुहर लगाई गई। वहीं उत्तर प्रदेश शासन के आॅनलाइन कोर्स मंैपिंग एण्ड के्रडिट ट्रांसफर पाॅलिसी को सत्र 2024-25 से लागू किए जाने के संबंध में परिषद को संसूचित किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य बिन्दुओं को पटल पर रखा गया।
इस बैठक में प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 अशोक राय, प्रो0 प्रतिभा राय, प्रो0 गीता त्रिपाठी, प्रो0 जेबा महमूद, प्रो0 बीके गुप्ता, प्रो0 श्याम बहादुर सिंह, प्रो0 प्रणय कुमार त्रिपाठी, प्रो0 समीर सिन्हा, प्रो0 डीएन सिंह, प्रो0 श्रवण कुमार श्रीवास्तव, प्रो0 बीपी सिंह, प्रो0 अभय कुमार सिंह, डाॅ0 रोमा अरोड़ा, प्रो0 सीके मिश्रा, प्रो0 के0के0 वर्मा, प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 तुहिना वर्मा, प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ला, प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, डाॅ0 विनोद चैधरी, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी सहित अन्य सदस्य आॅनलाइन व आॅफलाइन मौजूद रहे।