पर्यटकों को सही जानकारी देः नगर आयुक्त संतोष कुमार

Update: 2024-09-27 11:43 GMT


अयोध्या पर्यटन नगरी के साथ आध्यात्मिक नगरी भीः प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में विश्व पर्यटन दिवस पर शुक्रवार को ’पर्यटन और शांति’ विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम संगोष्ठी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नगर आयुक्त, संतोष कुमार शर्मा व विभागाध्यक्ष प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह द्वारा माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया। इस अवसर पर मुुख्य अतिथि नगर आयुक्त संतोष कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यटन को पैशन से जोड़िए। जितना इन्फॉर्मेशन आपके पास होगा।

इससे पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि अयोध्या स्पिरिचुअल टूरिस्ट स्थल बन रहा है। आज अयोध्या आधुनिक पर्यटन बनने की ओर अग्रसर है। इसे सभी मिलकर त्रेता युगीन अयोध्या से जोड़ना होगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन से जुड़े विद्यार्थियों को अयोध्या के स्थानीय चीजों का ज्ञान रखना होगा। तभी पर्यटकों को सही जानकारी दे सकेंगे। अंत में नगर आयुक्त ने कहा कि अभी भी अयोध्या में बहुत शोध करने की बहुत आवश्यकता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभागाध्यक्ष प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने कहा कि अयोध्या पर्यटन नगरी के साथ आध्यात्मिक नगरी भी है। पर्यटन के विद्यार्थियों को अयोध्या के अनुरूप अपने को तैयार करना होगा। तभी इस क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 महेन्द्र पाल सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ0 निमिष मिश्रा, डॉ0 अंशुमान पाठक, डॉ0 रविन्द्र भारद्वाज, डॉ0 राकेश कुमार, डॉ0 प्रवीण राय, डॉ0 कपिल देव, डॉ0 प्रियंका सिंह, डॉ0 अनुराग तिवारी, डॉ0 सूरज सिंह, डॉ0 संजीत पाण्डेय, डॉ0 रामजीत सिंह यादव एवं डॉ0 श्रीष अस्थाना सहित अन्य मौजूद रहे।

Similar News