अविवि में एनसीसी बटालियन द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान

Update: 2024-10-01 12:00 GMT


अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय आवासीय परिसर में गांधी जयंती के पूर्व संध्या पर 10/65 बीएन एनसीसी बटालियन द्वारा वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में एनसीसी कैडेट्स ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया एवं इनके द्वारा परिसर में साफ-सफाई करते हुए स्वच्छता का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर कंपनी कमांडर कैप्टन प्रो० शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने कैडेट्स का मनोबल बढ़ाया एवं अनुशासन और स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया।

इसके साथ ही उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री के सादगीपूर्ण जीवनशैली से एनसीसी कैडेट्स को अवगत कराया। वहीं विश्वविद्यालय की अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो० नीलम पाठक ने महात्मा गांधी की विचारधारा को आधुनिक समाज में प्रासंगिक मानते हुए युवाओं को अहिंसक साधन अपनाने की सलाह दी। इस स्वच्छता अभियान में सरदार पटेल सेंटर के सहायक आचार्य डॉ० शैलेन वर्मा सहित एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहे।

Similar News