अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के कुशल प्रबंधन में रामनगरी का आठवां दीपोत्सव भव्य होगा। वालंटियर्स की मदद से 25 लाख से अधिक दीए जलाकर सातवीं बार विश्व रिकार्ड बनायेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंशानुरूप कार्यो को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इस संबंध में गुरूवार को दूसरे दिन घाट चिन्हांकन समिति के संयोजक डाॅ0 रंजन सिंह के देखरेख में राम की पैड़ी के दोनों ओर घाटों पर मार्किंक का कार्य तेजी से शुरू किया गया। जिसमें 80 प्रतिशत मार्किग का कार्य पूर्ण कर लिया गया।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुलपति के निर्देशन में दीपोत्सव की भव्यता के लिए 22 समितियां गठित की है। जिनमें समन्वय समिति में कुलपति पदेन अध्यक्ष है, दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो0 संत शरण मिश्र, अधिकारीगण सहित 20 सदस्य शामिल है। इसके अलावा अनुशासन समिति, सुरक्षा समिति, सामग्री वितरण समिति, दीप गणना समिति, भोजन समिति, यातायात समिति, स्वच्छता समिति, फोटोग्राफी एवं मीडिया समिति, त्वरित कार्यवाही बल समिति, प्राथमिक चिकित्सा समिति, साजसज्जा/रंगोली समिति, पर्यवेक्षक समिति, अग्निशमन समिति, समग्र नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण समिति, कार्यालय समिति, निविदा एवं क्रय समिति, वालंटियर एवं आईकार्ड समिति, इंस्टीटयूशनल कोआर्डिनेशन समिति, प्रशिक्षण समिति, सामग्री प्राप्ति/स्टोरेज/अवशेष समिति एवं घाट चिन्हांकन समिति बनाई गई है। सभी समिति के संयोजकों, सह संयोजकों एवं सदस्यों ने दीपोत्सव को अलौकिक बनाने के लिए युद्धस्तर कार्य तेज कर दिया है।
दूसरी ओर दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो0 संत शरण मिश्र ने बताया कि सरयू के 55 घाटों पर मार्किंग कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। इन्ही चिन्हित स्थलों पर घाट समन्यक घाट प्रभारी की देखरेख में 25 लाख दीपों को प्रज्ज्वलित कराने के लिए 28 लाख दीए लगाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि 20 अक्टूबर तक वेडर्स से दीया, तेल व अन्य सामग्री प्राप्त हो जायेगी। 24 अक्टूबर से घाटो पर सामग्री पहुॅचाने का कार्य प्रारम्भ होगा। वहीं 25 अक्टूबर से घाटों पर वालंटियर्स द्वारा दीयों को लगाने का कार्य शुरू होगा जिसे 28 अक्टूबर तक पूर्ण कर लिया जायेगा। 29 अक्टूबर को दीयों की गणना गिनीज बुक आॅफ रिकार्ड टीम द्वारा की जायेगी। वही 30 अक्टूबर को वालंटियर्स द्वारा घाटों पर लगे दीयों में बाती, तेल डालना एवं प्रज्ज्वलन किया जायेगा। नोडल अधिकारी ने बताया कि दीपोत्सव को भव्य एवं दिव्य बनाने के लिए 30 हजार वालंटियर्स लगाये जा रहे है। जिनमें विश्वविद्यालय परिसर से 7500, महाविद्यालय से 9500, इण्टर कालेज से 8000 व एनजीओ के 5000 वालंटियर्स लगाये जा रहे है। इण्टर कालेज के प्राचार्यो को विश्वविद्यालय द्वारा प्रशिक्षित किया जा चुका है। ये अपने विद्यार्थियों प्रशिक्षित कर रहे है। मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के दिशा-निर्देशन में जिला प्रशासन के समन्वय में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा दीपोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।