कुलपति के निर्देश पर विवि प्रशासन ने दीपोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के कुशल नेतृत्व में रामनगरी का दीपोत्सव-2024 भव्य बनाया जायेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन दीपोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है। सरयू के 55 घाटों पर 25 लाख से अधिक दीए प्रज्ज्वलित कर विश्व कीर्तिमान बनाया जायेगा। आवासीय परिसर सहित 14 सम्बद्ध महाविद्यालय, 37 इण्टरमीडिएट कालेज तथा 40 स्वयंसेवी संस्थाओं के 30 हजार बढचढ कर भागादारी होगी। विवि प्रशासन द्वारा कुलपति प्रो0 गोयल के निर्देशन में सभी घाटों के दीपों की संख्या के निर्धारण के साथ स्वयंसेवकों की संख्या का निर्धारण कर दिया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंशानुरूप 25 लाख से अधिक दिए गए जलाने के लक्ष्य के सापेक्ष 28 लाख से अधिक दीए राम की पैड़ी, चैधरी चरण सिंह, भजन संध्या स्थल सहित अन्य 55 घाटों पर घाट समन्वयकों की निगरानी में बिछाये व जलाये जायेंगे।
सभी घाटों पर दीए की संख्या के साथ स्वयंसेवकों की संख्या का निर्धारण कर दिया गया है। राम की पैड़ी की घाट संख्या एक पर 65000 दीपों के सापेक्ष 765 स्वयंसेवक दीप जलायेंगे। घाट दो पर 38000 दीपों के लिए 447 स्वयंसेवक, घाट तीन पर 48000 के लिए 565 स्वयंसेवक, घाट चार पर 61000 दीपों के लिए 718 स्वयंसेवक, घाट पांच पर 24000 के सापेक्ष 282 स्वयंसेवक, घाट छह पर 31000 दीप हेतु 365 स्वयंसेवक, घाट सात पर 68000 के सापेक्ष 800 स्वयंसेवक वहीं घाट आठ पर 69000 दीपकों के लिए 812 स्वयंसेवक, घाट नौ पर 88700 के लिए 1044 स्वयंसेवक, घाट दस पर 105000 के सापेक्ष 840 स्वयंसेवक लगाये गये है।
वहीं घाट ग्यारह पर 75500 के लिए 752 स्वयंसेवक, घाट बारह पर 105100 के सापेक्ष 1235 स्वयंसेवक, घाट तेरह पर 37000 के सापेक्ष 888 स्वयंसेवक, घाट चैदह पर 44000 दीप हेतु 1236 स्वयंसेवक, घाट पंद्रह पर 46000 के लिए 435 स्वयंसेवक, घाट सोलह पर 20000 के सापेक्ष 518 स्वयंसेवक, घाट सत्रह पर 50000 के लिए 541 स्वयंसेवक, घाट अठारह पर 52000 के सापेक्ष 235 स्वयंसेवक, घाट उन्नीस पर 23000 के सापेक्ष 588 स्वयंसेवक, घाट बीस पर 22300 के सापेक्ष 612 स्वयंसेवक, घाट इक्कीस पर 6700 हेतु 271 स्वयंसेवक, घाट बाइस पर 7900 के सापेक्ष 262 स्वयंसेवक, घाट तेइस पर 6800 के लिए 79 स्वयंसेवक, घाट चैबीस पर 11500 के सापेक्ष 135 स्वयंसेवक, घाट पच्चीस पर 16500 के सापेक्ष 194 स्वयंसेवक, घाट छब्बीस पर 16000 दिए हेतु 188 स्वयंसेवक, घाट सताईस पर 16000 के लिए 188 स्वयंसेवक, घाट अठाईस पर 52000 के सापेक्ष 612 स्वयंसेवक, घाट उन्तीस पर 55000 के सापेक्ष 647 स्वयंसेवक, घाट तीस पर 32000 के लिए 376 स्वयंसेवक तैनात किए जायेंगे।
दूसरी ओर घाट इक्तीस पर 23000 के लिए 271 स्वयंसेवक, घाट बत्तीस पर 20000 के सापेक्ष 235 स्वयंसेवक, घाट तैतीस पर 16000 के लिए 188 स्वयंसेवक, घाट चैतीस पर 16000 के सापेक्ष 188 स्वयंसेवक, घाट पैतीस पर 12000 के लिए 241 स्वयंसेवक, घाट छत्तीस पर 30000 के सापेक्ष 353 स्वयंसेवक, घाट सैतीस पर 950000 दीयों के लिए 1118 स्वयंसेवक तथा घाट अड़तीस के लिए 95000 दीए बिछाने के लिए 1118, घाट उन्तालिस पर 94000 के लिए 1106 स्वयंसेवक, घाट चालीस पर 94000 के सापेक्ष 1106 स्वयंसेवक तैनात किए जायेंगे।
इसी क्रम में चैधरी चरण सिंह के घाट इकतालिस पर 60000 के लिए 706 स्वयंसेवक, घाट बयालिस पर 60000 के सापेक्ष 706 स्वयंसेवक, घाट तिरालिस पर 60000 के लिए 706 स्वयंसेवक, घाट चैवालिस पर 60000 के सापेक्ष 706 स्वयंसेवक, घाट पैतालिस पर 70000 दीयों के लिए 804 स्वयंसेवक, घाट छियालिस के लिए 60000 दीए बिछाने के लिए 824 स्वयंसेवक, घाट सैतालिस के लिए 60000 दीए बिछाने के लिए 824 स्वयंसेवक नियुक्त किए गए है। वहीं भजन संध्या स्थल के घाट अड़तालीस पर 157400 दीए बिछाने के लिए 1100 स्वयंसेवक, घाट उन्चास पर 157400 दीए बिछाने के लिए 1100 स्वयंसेवक, घाट पचास पर 59400 दीए बिछाने के लिए 325 स्वयंसेवक, घाट इक्यावन पर 47100 दीए बिछाने के लिए 312 स्वयंसेवक, घाट बावन पर 46400 दीए बिछाने के लिए 309 स्वयंसेवक, घाट तिरपन पर 24500 दीए बिछाने के लिए 110 स्वयंसेवक, घाट चैवन पर 60000 दीए बिछाने के लिए 708 स्वयंसेवक व घाट पचपन पर 28850 दीए बिछाने के लिए 175 स्वयंसेवक लगाये गए है।
दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो0 संत शरण मिश्र ने बताया कि 30 अक्टूबर को होने वाले दीपोत्सव की तैयारियां पूरी की जा रही है। 24 अक्टूबर से घाटों पर खेप पहुॅचने का कार्य शुरू हो गया। 25 अक्टूबर से घाटों पर दीए बिछाने का कार्य भी शुरू कर दिया जायेगा। स्वयंसेवकों का आईकार्ड वितरण शुरू कर दिया गया है। जिसमें 15 हजार से अधिक आईकार्ड संस्थानों के पदाधिकारियों को उपलब्ध करा दिया गया है। शुक्रवार तक सभी संस्थानों को आईकार्ड उपलब्ध करा दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि दीपोत्सव को लेकर स्वयंसेवकों में काफी उत्साह है और पूरी सतर्कता के साथ दीप प्रज्ज्वलित करेंगे। विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि दीपोत्सव-2024 को अलौकिक एवं भव्य बनाने के लिए 25 अक्टूबर दिन शुक्रवार को पूर्वाह्न 11ः30 बजे परिसर के स्वामी विवेकानंद सभागार में अंतिम प्रशिक्षण बैठक जिला प्रशासन की उपस्थिति में होगी। इस बैठक में विश्वविद्यालय के समस्त संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, निदेशक, समन्वयक, जिला विद्यालय निरीक्षक, दीपोत्सव में प्रतिभाग करने वाले समस्त प्राचार्यगण, सम्बद्ध महाविद्यालय, समस्त समन्यकगण, घाट प्रभारी एवं वालंटियर मौजूद रहेंगे।