बीबीएयू में 'चेतन्य-मन मेला' का हुआ शुभारंभ, मानसिक स्वास्थ्य पर होगा फोकस
रिपोर्ट:हर्षिका पांडे
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ के मानव विकास एवं परिवार अध्ययन विभाग में आज तीन दिवसीय प्रदर्शनी 'चेतन्य-मन मेला' का शुभारंभ हुआ। यह मेला 17 अक्टूबर तक चलेगा। इसका उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य, भावनात्मक मजबूती और सामुदायिक सहयोग को बढ़ावा देना है।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. के. मित्तल ने किया, वहीं डॉ. ममता तिवारी, काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट, विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
इस प्रदर्शनी में कई इंटरएक्टिव स्टेशन लगाए गए हैं, जहाँ प्रतिभागियों को सीखने और अनुभव करने का अवसर मिल रहा है। इनमें से ‘काइंडनेस कॉर्नर’ सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मानसिक और भावनात्मक जुड़ाव को प्रोत्साहित करने के लिए ‘माइंडफुल मेमोरी’, ‘होप एंड हीलिंग स्टेशन’, ‘आई-क्यू’, और ‘माइंड जिम , द पजल कॉर्नर’ जैसे केंद्र भी लगाए गए हैं ।
'चेतन्य-मन मेला' का उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों और आम लोगों के बीच तनाव प्रबंधन, आत्म-जागरूकता और मानसिक स्वास्थ्य पर खुली बातचीत और चर्चा को बढ़ावा देना है। यह आयोजन विभाग की ओर से मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता और सहयोगी वातावरण निर्माण की दिशा में एक सराहनीय पहल है।