बचपन एक्सप्रेस ने बाल दिवस के दिन से एक मुहीम शुरू की है जिसमे आप को किसी एक बच्चे के स्कूल का पूरा खर्च उठाना है \ आप अपनी इस मुहीम को हमारे साथ भी जोड़ सकते है \ आपने जिस बच्चे की भी जिम्मेदारी ली है उसकी तस्वीर साझा करे और उसकी जरुरतो के बारे में हमें बचपनएक्सप्रेस@gmail.comपर सूचित करे \ हम आपकी खबर को प्रमुखता के साथ लोगो के बीच पहुचाने का प्रयास करेंगे \ आपकी मदद से अगर एक बच्चे का भी भविष्य बदलता है तो वो भारत के लिए अहम योगदान होगा \
हम समाज के लोगो को जोड़ कर उस बच्चे की मदद के लिए लोगो को प्रोत्साहित करने का प्रयास करेंगे \
बचपन एक्सप्रेस ने हाल में ही एक पत्रकारिता की विद्यार्थी की शिक्षा में सहयोग का वादा किया है \ उसकी शिक्षा में सहयोग के लिए बचपन एक्सप्रेस के उपर दिये गए ईमेल पर संपर्क कर सकते है \