बिहार में पंचायत चुनावों के दौरान बैलेट बॉक्स को मिलेगा नया रूप

Update: 2021-08-13 01:35 GMT
सोशल मीडिया 



बिहार में पंचायत चुनाव ईवीएम के अलावा इस बार बैलट बॉक्स के साथ भी कराया जाना है। चुनाव के दौरान इस्तेमाल होने वाले बैलेट बॉक्स को इस बार नए तरीके से पहचान दी जाएगी। बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सभी जिलों को यह निर्देश जारी किया गया है कि चुनाव के दौरान प्रयोग किए जाने वाले सभी बैलट बॉक्स पर ग्राम पंचायत के नाम के अलावा संबंधित मतदान केंद्र का नाम अंकित किया जाए।

इसी के साथ ही बैलेट बॉक्स पर मतदान की तिथि अंकित करना अनिवार्य होगा। इससे मतदान के बाद ईवीएम के साथ ही बैलट बॉक्स को सुव्यवस्थित ढंग से रखने में आसानी होगी। गौरतलब है कि इससे बैलेट बॉक्स के बदले जाने या फिर उसके टूटने की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी।

बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के स्तर पर जारी निर्देश के अनुसार मतदान समाप्ति के बाद बैलेट बॉक्स पर क्रमांक भी देना अनिवार्य होगा। निर्देशो के अनुसार एक से अधिक बैलट बॉक्स का उपयोग होने पर सभी बैलट बॉक्स पर क्रमांक अंकित किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।

आपको बता दें कि राज विभाग को पत्र भेजने की पुष्टि भी की हैवहीं, 5 अगस्त को खबर सामने आई थी कि वायरल लेटर ने पंचायत चुनाव की चर्चा को गरम कर दिया है। पत्र के मुताबिक 20 सितंबर को पहले चरण की वोटिंग संभावना 20 अगस्त को पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होगी।

गौरतलब है कि बिहार में पंचायत चुनाव की घोषणा बहुत जल्द होने की पूरी संभावना है। एक वायरल पत्र के मुताबिक 20 अगस्त को पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाएगी। लेटर के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने 3 अगस्त को पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है।

नेहा शाह

Similar News