लुधियाना MLA सिमरजीत सिंह बैंस गिरफ्तार: डाबा में चुनावी झगड़े पर कार्रवाई
लुधियाना MLA सिमरजीत सिंह बैंस गिरफ्तार: डाबा में चुनावी झगड़े पर कार्रवाई
पंजाब विधानसभा क्षेत्र आतम नगर के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई डाबा एरिया में हुए चुनावी झगड़े में की गई है। हत्या के प्रयास का का मामला दर्ज होने के बाद सिमरजीत सिंह बैंस जिला अदालत में वकीलों के कार्यक्रम में पहुंचे थे।
डाबा एरिया में हुए चुनावी झगड़े के बाद पुलिस ने विधायक सिमरजीत सिंह बैंस, उसके बेटे अजेप्रीत सिंह बैंस समेत 33 लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया। पुलिस ने यह मामला कांग्रेस के उम्मीदवार कमलजीत सिंह कड़वल के नजदीकी साथी गुरविंदर सिंह प्रिंकल की शिकायत पर दर्ज किया। उसने कहा है कि विधायक बैंस ने उन्हें जान से मार देने की नियत से फायर किए।
पुलिस को दिए बयान में गुरविंदर सिंह प्रिंकल ने कहा कि वह और उम्मीदवार कमलजीत सिंह कडवल शिमलापुरी गिल मार्केट स्थित जगमीत सिंह नोनी के कार्यालय में पहुंचे थे। इसी दौरान विधायक सिमरजीत सिंह बैंस, उसका बेटा अजेप्रीत सिंह बैंस और उनके साथी वहां आए।
उन्होंने उन पर ईंट पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इसी दौरान अजेप्रीत सिंह ने कमलजीत सिंह कड़वल को मार देने की नियत से उन पर फायर किया। फायरिंग होते देखकर समर्थक उन्हें कार्यालय में ले गए। इसी दौरान सिमरजीत सिंह बैंस ने रिवॉल्वर पकड़कर फिर से फायर कर दिया। इस दौरान ईंट पत्थर मारकर उनकी गाड़ियां तोड़ दी गईं।
प्रिंकल के अनुसार, उनका गिल रोड पर एक धर्म कांटे पर लगे बोर्ड को लेकर झगड़ा हुआ था। उस दौरान विधायक बैंस ने उन्हें मारने की धमकी देते हुए कहा था कि वह कमलजीत सिंह कडवल के गले से सरिया निकाल देंगे।