राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए आहूत की गयी प्री-ट्रॉयल बैठक- जनपद न्यायाधीश

Update: 2021-12-02 15:54 GMT

देवरिया। उच्च न्यायालय इलाहाबाद तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया रवि नाथ की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु समस्त न्यायिक अधिकारियों के साथ जनपद न्यायालय के सभागार कक्ष में प्री-ट्रॉयल बैठक आहूत की गयी। जनपद न्यायाधीश रवि नाथ ने वहॉ उपस्थित समस्त न्यायाधीशगणों को निर्देशित करते हुये कहा कि अभी से न्यायालय में लम्बित मामलों को चिन्हित करने की आवश्यकता हैं ताकि लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वादों का निस्तारण किया जा सकें। समस्त मामलों में न्यायालय से संबंधित पक्षकारों को नोटिस भेजा जायें तथा संबंधित थानों से नोटिसों को ससमय तामिला कराने हेतु निर्देशित किया जायें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया की सचिव न्यायाधीश तहरीम खान ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 11 दिसम्बर को आयोजित किया जाना हैं जिसमें धारा 138 एन0आई0एक्ट, बैंक वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाएं, पारिवारिक वाद, श्रम वाद, भूमि अधिग्रहण वाद, विद्युत, जल एवं सर्विस से संबंधित मामलें, राजस्व एवं सिविल वाद तथा प्री-लिटिगेशन मामलों का निस्तारण किया जाना हैं। इस कार्यक्रम में जनपद के समस्त न्यायाधीशगण उपस्थित रहें।

Tags:    

Similar News