50 ली. अवैध कच्ची शराब के साथ पांच गिरफ्तार

Update: 2022-05-16 14:15 GMT



निगोहां लखनऊ। लखनऊ ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ह्रदेश कुमार के निर्देश पर निगोहां पुलिस ने सोमवार को अभियान चलाकर अलग-अलग स्थानो पर छापेमारी कर पांच तस्करो को 50 ली०अवैध देशी कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया‌।पुलिस ने पांचो तस्करो के विरूद्व आबकारी अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।

प्रभारी निरीक्षक निगोहां जितेन्द्र प्रताप सिहं ने बताया कि अवैध कच्ची शराब की धरपकड़ के लिये सोमवार को उपनिरीक्षक राम समुझ यादव,राजेन्द्र सिहं व महिला उपनिरीक्षक स्वाति चौधरी सहित पुलिस टीमो के साथ चलाये गये अभियान में अलग-अलग स्थानो पर छापेमारी कर प्लास्टिक की पिपियों में भरी 10-10 ली० अवैध कच्ची शराब कुल 50 ली०अवैध शराब के साथ पांच तस्करो को गिरफ्तार किया गया।थाने लाकर पुछताछ में तस्करो ने अपना नाम फूलचन्द्र निवासी संताखेड़ा थाना मोहनलालगंज, सूरज निवासी ललूमर थाना मोहनलालगंज, बादशाह खान निवासी मीरानपुर थाना निगोहां,मनोज व पंचम निवासी नहरखेड़ा मजरा राती थाना निगोहां बताया।पुलिस ने पांचो तस्करो पर आबकारी अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।

Similar News