कानपुर जीआरपी में तैनात हेड कांस्टेबल चिंतामणि यादव ने सोमवार सुबह जीआरपी पुलिस लाइन के अंदर बाथरूम में गोली मारकर जान दे दी। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। उसका लाइसेंसी पिस्टल जमीन पर पड़ा था। वह खून से लथपथ था। सूचना मिलने पर खुल्दाबाद पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू की।
पुलिस ने बताया कि मांडा थाना क्षेत्र के चकडीहा गांव निवासी चिंतामणि यादव की जीआरपी कानपुर में तैनाती थी। सोमवार सुबह वह ट्रेन से प्रयागराज जंक्शन पहुंचा। शाम को उसे कालका एक्सप्रेस में लेकर जाना था। बताया जा रहा है कि पुलिस लाइन के अंदर वह रुका था। सुबह करीब 9:30 बजे वह किसी से फोन से बात कर रहा था। इसके बाद वह अचानक बाथरूम के अंदर गया और पिस्टल से खुद को गोली मार ली। चिंतामणि की भाभी फूलपति देवी चकडीहा ग्राम की प्रधान है