अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देशन में काकोरी टेªन एक्शन के 100 वीं वर्षगांठ के अवसर पर शुक्रवार को विभिन्न विभागों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के महान सपूतों की स्मृति में सरदार पटेल केन्द्र में कविता एवं भाषण प्रतियोगिता हुई जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया।
वही संगीत एवं अभिनय कला विभाग में देश भक्ति गीत एवं नाट्य मंचन छात्रों द्वारा किया गया। ललित कला विभाग में पेंटिग प्रतियोगिता कराई गई जिसमें छात्र-छात्राओं ने देश के वीर सपूतो की गाथा को कागज पर उकेरा। दूसरी ओर परिसर के हिन्दी भाषा एवं प्रयोजन मूलक विभाग में भारतीय स्वतत्रंता आंदोलन का महत्वपूर्ण अध्याय विषय पर निबंध प्रतियोगिता कराई गई। पूरी प्रतियोगिता में सभी विभागों के ढेड़ सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
इस प्रतियोगिता में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 नीलम पाठक, प्र्रो0 आशुतोष सिन्हा, डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र, डाॅ0 महेन्द्र पाल सिंह, डाॅ0 सुमनलाल, डाॅ0 अंकित मिश्र, डाॅ0 कविता पाठक, डाॅ0 रचना श्रीवास्तव, डाॅ0 सरिता द्विवेदी, श्रीमती सरिता सिंह, ज्ञान चैधरी सहित अन्य शिक्षकों एवं कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।